उत्तर बंगाल में छह कांवड़ तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर बंगाल में छह कांवड़ तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत


कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में बागडोगरा के मुनि चाय बागान इलाके में सोमवार सुबह सड़क हादसे में छह कांवड़ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। यह श्रद्धालु भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पैदल जंगलीबाबा मंदिर जा रहे थे। रास्ते में एक बेकाबू कार ने इनको चपेट में ले लिया। हादसे में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।

श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के कारण बिहार के सुजापुर से बाबाधाम के तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही कार के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार पैदल जा रहे कांवड़ियों को को टक्कर मारते हुए पास के नाले में जा गिरी। पुलिस ने घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / Mukunda

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story