तेलंगाना के मेडक जिले में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात सदस्याें की माैत

WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना के मेडक जिले में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात सदस्याें की माैत


हैदराबाद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। तेलंगाना के मेडक जिले के शिवमपेट मंडल के उसिरिकापल्ली में आज बुधवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, दो लड़कियां और एक पुरुष शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं।

इन सभी की पहचान पमुबंदा टांडा से संबंधित गांव के निवासियाें के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार सड़क पर गड्ढे होने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। इसके बाद वह उछलकर बगल वाली नहर में जा गिरी। इससे हादसे में कार सवार सात लोगों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लाेग एक ही परिवार के बताए गए हैं। जबकि गाड़ी चालक नेमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के ये सभी लोग थुप्रान के पास मुत्यालम्मा गांव के देवता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक हादसे में जान गंवाने वालाें के नाम नहीं पता चल सके थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story