पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, छह की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, छह की मौत


पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, छह की मौत


खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), 28 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत बारामुला इलाके में आज सुबह हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों की हालत गंभीर है। एक घायल को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पिकअप वैन में फूलों की बोरियां चढ़ाने के दौरान सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे पिकअप वैन बगल के जलाशय में जा गिरी। वैन पर लगभग 20-22 फूल विक्रेता मौजूद थे। यह लोग वैन को कोलाघाट ले जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे डेबरा टोल प्लाजा से एक किलोमीटर दूर बारामुला में हुआ। मृतक मकसूदपुर के रहने वाले हैं। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story