अरुणाचलः सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, एक घायल
इटानगर, 27 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले के गोदक गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रागा पुलिस स्टेशन के ओसी डी. डुलोम ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक वाहन टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान (ट्रीम्स) अस्पताल, नाहरलागन से एक मरीज जारली पाक्सोक को लेकर डुम्पोरिजो की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में वाहन पलट कर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान टेटोर पाकमेन, पाकमार पाकसोक, लिन्या युडिक, ताजुम नुक और बेटो मार्डे के रूप में की गई है। यह सभी डुम्पोरिजो के रहने वाले थे। दुर्घटना में एक तीन वर्षीय बच्चा लिबो पाक्सोक घायल हुआ है। घायल बच्चे को पहले मुरी मुगली अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे उन्नत इलाज के लिए नाहरलागुन स्थित ट्रीम्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ओसी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को उनके अंतिम संस्कार के लिए संबंधित परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर अपनी जांच जारी रखे हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/तागू/अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।