आरएलडीए ने दिल्ली में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

WhatsApp Channel Join Now
आरएलडीए ने दिल्ली में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए बोलियां आमंत्रित कीं


नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेलवे के वैधानिक प्राधिकरण, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने दिल्ली में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए पट्टा देने काे बोलियां आमंत्रित की हैं।

आरएलडीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 2.156 हेक्टेयर भूमि को पट्टे पर देने के लिए ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की गई हैं। इसका आरक्षित मूल्य 318 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। ई-बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। प्री-बिड मीटिंग 19 जुलाई को होने वाली है।

आरएलडीए ने कहा कि यह स्थल आवासीय बंगला क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसमें महत्वपूर्ण विकास की संभावनाएं हैं। साइट को दिल्ली के नवीनतम मास्टर प्लान (एमपीडी) और डेवलपमेंट कण्ट्रोल रेगुलेशन्स (डीसीआर) के अनुसार पुन: विकसित किया जाना है।

बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी लाला हरदेव सहाय मार्ग/जीटी करनाल रोड पर स्थित है, जो नई दिल्ली में तीस हजारी मेट्रो स्टेशन और रानी झांसी फ्लाईओवर के करीब है। साइट तक पहुंचने का मुख्य रास्ता लाला हरदेव सहाय मार्ग से है, जिसमें लगभग 30 मीटर के राइटऑफ़ वे के साथ एक विभाजित कैरिज वे है।

रेलवे भूमि पूर्व में निजी आवासों, पश्चिम में डीडीएफ्लैट्स, दक्षिण में लाला हरदेव सहाय मार्ग और तीस हजारी मेट्रो स्टेशन और उत्तर में विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और तीरथ राम शाह अस्पताल से घिरा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story