पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी महामंत्री विनोद तावड़े की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा में शामिल होने के बाद भदौरिया ने कहा कि उन्होंने 40 सालों तक वायुसेना में काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से जुड़े उनके कैरियर के 8 साल सबसे बेहतरीन रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देश की सुरक्षा और क्षमता को बढ़ाने में किए गए कामों से आज सेना में नया आत्मविश्वास आया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकसित और सुरक्षित भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 2019 को भदौरिया वायुसेना प्रमुख बने थे। करीब दो साल पद पर रहने के बाद वे 30 सिंतबर 2021 को सेवानिवृत्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।