राजस्थान हाई कोर्ट के नोटिस का असर, सऊदी सरकार ने मेघवाल का पार्थिव शरीर भारत को सौंपा
- रमेश मेघवाल का जल्द होगा वतन की मिट्टी में अंतिम संस्कार
जोधपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। सऊदी अरब से भारतीय नागरिक रमेश कुमार मेघवाल की देह को भारत नहीं भेजे जाने के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय के सख्त रुख के बाद सऊदी अरब सरकार बैकफुट पर आ गई है। उच्च न्यायालय के नोटिस के बाद सऊदी पुलिस ने मेघवाल का पार्थिव शरीर भारतीय दूतावास को सौंप दिया है। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने भी दिवंगत देह को भारत भेजने के लिए आवश्यक एनओसी जारी कर दी है।
बालोतरा जिले की मेघवालों की ढाणी निवासी 19 वर्षीय स्व. रमेश कुमार मेघवाल की मां तीजू देवी की ओर से दायर याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जस्टिस नूपुर भाटी ने 11 दिसंबर को सऊदी अरब सरकार को नोटिस जारी करते हुए 17 दिसंबर को जवाब तलब किया था। उच्च न्यायालय के नोटिस के बाद ही सऊदी प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई।
रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा को अधिकृत रूप से मेल भेजकर जानकारी दी कि सऊदी पुलिस ने रमेश कुमार मेघवाल का शव भारतीय दूतावास को सौंप दिया है। साथ ही भारतीय दूतावास की ओर से भारत भेजने के लिए एनओसी भी जारी कर दी गई है। दूतावास ने बताया कि दिवंगत देह को भारत लाने के लिए फ्लाइट में कार्गो बुकिंग की प्रक्रिया जारी है।
रमेश कुमार मेघवाल की दिवंगत देह को भारत लाने के लिए चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और विदेश मंत्रालय में भी अधिकृत शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शर्मा की याचिका पर राष्ट्रपति सचिवालय ने विदेश मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।-----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

