मप्रः क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर में अनुष्ठान
- बगलामुखी मंदिर में भी हुआ मिर्ची यज्ञ
उज्जैन, 18 नवंबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए मप्र की धर्मनगरी उज्जैन में अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। यहां विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शनिवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर रखकर विजय का विशेष अनुष्ठान किया गया। वहीं, भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी धाम पर भी पीर योगी महंत रामनाथ महाराज के द्वारा 51 पंडितों की विशेष उपस्थिति में मिर्ची यज्ञ किया गया।
विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की जीत हो, इसके लिए देशभर के लोग दुआएं कर रहे हैं। इसी सिलसिले में महाकालेश्वर मंदिर में पंडित जितेंद्र पुजारी के द्वारा यहां शनिवार को एक विशेष विजय अनुष्ठान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों की तस्वीर बाबा महाकाल के शिवलिंग के पास रखी गई और पूजन के दौरान सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया।
पंडित जितेंद्र पुजारी ने बताया कि विशेष मंत्रोच्चार के साथ भारतीय टीम को विश्व कप में विजयश्री मिले, इसीलिए विशेष अनुष्ठान किया गया। इस अनुष्ठान में महामृत्युंजय के मंत्रों का जाप किया गया था और बाबा महाकाल से यही कामना की गई कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कल अधिक से अधिक रन बनाएं और विश्व कप जीतकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें।
मिर्ची यज्ञ कर टीम के लिए की मंगलकामना
इसके साथ ही बगलामुखी धाम भैरवगढ़ रोड पर भी भारतीय टीम की जीत के लिए 51 ब्राह्मणों द्वारा मिर्ची यज्ञ किया गया। पीर योगी महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस मिर्ची यज्ञ के माध्यम से हमने अपनी शुभकामनाएं भारतीय खिलाड़ियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। साथ ही मां बगलामुखी से यह कामना की है कि भारतीय टीम के सारे शत्रु परास्त हो जाएं और कल के मैच में हमारी टीम को ही विजयश्री मिले। उन्होंने बताया कि मिर्ची यज्ञ एक ऐसा अनुष्ठान है, जिसे यदि किसी की सफलता के लिए किया जाता है तो उसे विजयश्री जरूर मिलती है। पीर योगी महाराज ने यह भी बताया कि मैं भी विश्व कप के इस फाइनल मैच को देखने कल अहमदाबाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम जरूर जाऊंगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।