छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार


रायपुर, 16 मई (हि.स.)। ईडी ने छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने कार्यवाही की थी। रोशन चंद्राकर पर मार्कफेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी के साथ राइस मिलर्स घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

ईडी के मुताबिक़ राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली है। यह रकम मार्कफेड के जिला अधिकारी के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई। इस दौरान 140 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम वसूली गई, जिसके बदले एमडी ने बिलों का भुगतान किया।

एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में लिया गया था। अभी मनोज सोनी 28 मई तक जेल में हैं। मनोज से पूछताछ के बाद ईडी ने राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story