राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा हादसे में अभियंता की मौत को बताया जवाबदेही की कमी

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा हादसे में अभियंता की मौत को बताया जवाबदेही की कमी


राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा हादसे में अभियंता की मौत को बताया जवाबदेही की कमी


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर अभियंता युवराज मेहता की मौत मामले में कहा कि भारत में नगरों का पतन धन, तकनीक या समाधानों की कमी से नहीं बल्कि जवाबदेही की कमी से है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि सड़कें मारती हैं, पुल मारते हैं, आग मारती है, पानी मारता है, प्रदूषण मारता है, भ्रष्टाचार मारता है, उदासीनता मारती है। भारत का शहरी पतन धन, तकनीक या समाधानों की कमी से नहीं है बल्कि यह जवाबदेही की कमी से है।

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी की देर रात घने कोहरे के बीच युवराज मेहता की कार नोएडा सेक्टर-150 स्थित एक खाली भूखंड में गिर गई थी। भूखंड में पानी भरा हुआ था, जिसमें वे कई घंटों तक फंसे रहे। बचाव अभियान के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। यह दल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मेरठ क्षेत्र के नेतृत्व में कार्य करेगा। टीम में मंडलायुक्त मेरठ और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भी शामिल होंगे। एसआईटी को पांच दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में यह देखा जाएगा कि संबंधित सड़क और क्षेत्र की देखरेख किस विभाग के अधीन थी, जलभराव और गड्ढों की जानकारी होने के बावजूद सुधारात्मक कदम क्यों नहीं उठाए गए और किन अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story