आरजी कर बलात्कार और हत्या मामला : सीबीआई ने संजय रॉय के खिलाफ आराेप पत्र दाखिल किया
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपित संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई के मुताबिक आरोप पत्र में सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं हैं। सीबीआई ने जांच जारी रखी है। सीबीआई ने साेमवार काे यह जानकारी दी।
कोलकाता के सियालदह स्थित एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले संजय रॉय ने कथित तौर पर 9 अगस्त को अपराध काे अंजाम दिया। सीबीआई के मुताबिक जब पीड़िता छुट्टी के दौरान अस्पताल के सेमिनार रूम में सोने गई तब घटना काे अंजाम दिया गया। सीबीआई के मुताबिक आरोप पत्र में सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं हैं आराेप पत्र में आराेपित सिर्फ संजय राॅय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।