बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के रेप-मर्डर मामले में मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट हटाए गए
कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को उनके पद से हटा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय वशिष्ठ को हटा दिया गया है लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई नहीं की गई है। इनके स्थान पर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन बुलबुल मुखर्जी को अस्पताल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है।
शुक्रवार सुबह दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आने के बाद से अस्पताल के डॉक्टर और छात्र सभी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को हटाने की मांग कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक हटाए गए सुपरिंटेंडेंट संजय वशिष्ट की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।