रेवाड़ी में बोले केन्द्रीय मंत्री चन्द्रशेखर- जल जीवन मिशन में हरियाणा ने पेश की मिशाल
रेवाड़ी, 29 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य पूरा करने वाला हरियाणा देशभर में दूसरा राज्य हैं। मैं जानने आया हूं कि यहां किस तरह से मिशन को पूरा किया गया ताकि दूसरे राज्यों को भी बता सकूं कि अन्य राज्य भी ऐसे मॉडल को लागू करें।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शुक्रवार को बावल के गांव रघुनाथपुर और चंदूवास में जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत टारगेट पूरा करने वाला हरियाणा देशभर में ऐसा दूसरा राज्य हैं, जिसने इस टारगेट को मार्च 2022 में ही पूरा कर लिया है। हरियाणा ने अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण पेश किया है।
केन्द्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने विपक्ष के पेगासस के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर पत्रकारों से कहा कि विपक्ष इस स्तर पर पहुंच गया है कि हर दिन कुछ ना कुछ झूठ फैलाता रहता है। अब बस यही उनका काम रह गया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में विकास को लेकर चर्चा होनी चाहिए। जनता को बेवजह झूठ बोलकर भ्रमित नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई बुलंदियों को छुआ है। हमारा काम सबका साथ सबका विकास करना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देशभर में तमाम विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के चुनाव में भी देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को पिछली बार से भी अधिक सीटों से जीताकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।