(संशोधित) पशुपति पारस ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर समर्थन का दिया भरोसा
संशोधित...संशोधित... संशोधित...
(सम्पादकगण... पूर्व में स्टोरी कोड 02HNAT21 के तहत प्रसारित समाचार का शीर्षक त्रुटिपूर्ण है। इसलिए संशोधित शीर्षक के साथ वह समाचार पुन: जारी किया जा रहा है।)
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। पशुपति पारस ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कि एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।