(अपडेट) पाकिस्तानी जासूसों से संबंध के आरोप में वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी गिरफ्तार
शोणितपुर (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तानी जासूसों से कथित संबंध रखने के आरोप में तेजपुर में भारतीय वायुसेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पूर्व वायुसेना अधिकारी की पहचान कूलेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से उनके संपर्क की सूचना मिलने के बाद कूलेंद्र शर्मा को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार कूलेंद्र शर्मा तेजपुर स्थित एयर फाेर्स स्टेशन में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे, जहां सुखोई 30 स्क्वाड्रन सहित महत्वपूर्ण हवाई संपत्ति मौजूद है। वह 2002 में रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए तेजपुर यूनिवर्सिटी में काम किया।
इस बीच, कूलेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद तेजपुर में उनके घर के सामने ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तानी एजेंट गो बैक” के नारे लगाते हुए देशद्रोही हाेने का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने पूर्व वायुसेना अधिकारी के घर के प्रवेश द्वार और दीवारों पर पोस्टर भी चिपकाए तथा उसे इलाका छोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि वह गांव नहीं छोड़ेगा तो उसे खदेड़ दिया जाएगा।
इस मामले में प्रशासन ने बताया कि पाकिस्तानी जासूसों से कथित संबंधों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है और इसकी गहन जांच जारी है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार

