तेलंगाना में तीन के परिणाम घोषित, भाजपा के जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी जीते

तेलंगाना में तीन के परिणाम घोषित, भाजपा के जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी जीते
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना में तीन के परिणाम घोषित, भाजपा के जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी जीते


नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। तेलंगाना की सिकंदराबाद लोक सभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने 473012 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दानम नागेंदर को हराया। कांग्रेस के दानम नागेंद्र दूसरे और बीआरएस के टी पद्मा राव तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी, निज़ामाबाद निर्वाचन क्षेत्र में विजयी हुए। उन्हें कुल 592,318 वोट मिले, जिससे उन्हें जीत मिली। धर्मपुरी की जीत ने निज़ामाबाद में मतदाताओं से मिले समर्थन को प्रदर्शित किया। मतदाताओं ने उन पर और भाजपा पर भरोसा जताया, जिससे उन्हें चुनावी मुकाबले में सफलता मिली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार वामसी कृष्णा गद्दाम ने 475587 वोट हासिल कर पेद्दापल्ले सीट जीती।

तेलंगाना में सिकंदराबाद छावनी निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती जारी होने पर शाम 4.35 बजे कांग्रेस उम्मीदवार श्रीगणेश अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी वंश तिलक टीएन से 12,955 वोटों से आगे चल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार//दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story