मणिपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
इंफाल, 31 मई (हि.स.)। मणिपुर पुलिस, सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौबीसों घंटे बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा की गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद मणिपुर के मुख्य सचिव की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों में समन्वय को बेहतर बनाने और चक्रवात रेमल के कारण लगातार बारिश से प्रभावित लोगों की आवश्यकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। राहत कार्य के लिए बैंक्वेट हॉल, 1 बटालियन मणिपुर राइफल्स में चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का नेतृत्व मणिपुर सरकार के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिन्हा करेंगे और इसमें प्रतिनियुक्त अधिकारी शामिल होंगे।
नियंत्रण कक्ष से मोबाइल/लैंडलाइन नंबर 09233522822, 09485280419, 06909525816, 0385-2440028 और 0385-2912006 पर संपर्क किया जा सकता है। सभी लोगों से घरों में रहने और केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकलने की अपील की गई है।हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।