रिलायंस गुजरात में करेगी ₹7 लाख करोड़ का निवेश: मुकेश अंबानी

WhatsApp Channel Join Now
रिलायंस गुजरात में करेगी ₹7 लाख करोड़ का निवेश: मुकेश अंबानी


रिलायंस गुजरात में करेगी ₹7 लाख करोड़ का निवेश: मुकेश अंबानी


गांधीनगर, 11 जनवरी (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले 5 वर्षों में गुजरात में ₹7 लाख करोड़ का निवेश करेगी, जिससे गुजरात और देश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुकेश अंबानी ने बताया कि जामनगर में देश का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा सेंटर बनाया जा रहा है। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए।

मंच से मुकेश अंबानी ने कहा, राजाओं जैसे शहर राजकोट और सौराष्ट्र की पवित्र धरती को मेरा प्रणाम। रिलायंस एक गुजराती कंपनी है। गुजरात हमारी आत्मा है। मेरे पिता धीरूभाई अंबानी सौराष्ट्र की धरती के पुत्र थे। गुजरात का विकास हमारा संकल्प है और भारत माता की सेवा हमारा धर्म है।

अंबानी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में रिलायंस ने गुजरात में ₹3.5 लाख करोड़ का निवेश किया और अब अगले 5 वर्षों में ₹7 लाख करोड़ का नया निवेश किया जाएगा।

जामनगर और कच्छ पर बड़ा फोकस करते हुए रिलायंस के मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है। जामनगर अब हाइड्रोकार्बन निर्यातक से ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स का बड़ा एक्सपोर्ट हब बनेगा और कच्छ को ग्लोबल क्लीन एनर्जी हब बनाया जाएगा। यहां दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

मुकेश अंबानी ने खेल और स्वास्थ पर भी ध्यान देते हुए कहा कि रिलायंस फाउंडेशन 2036 ओलंपिक के लिए पार्टनर बनेगी। अहमदाबाद में वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन करेगी और जामनगर में वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाया जा रहा है।

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, दुनिया तेजी से बदल रही है और वैश्विक अस्थिरता बढ़ रही है, लेकिन भारत सुरक्षित है क्योंकि हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक मजबूत सुरक्षा दीवार है।

अपने संबोधन के अंत में मुकेश अंबानी ने नारा लगाया –“जय सौराष्ट्र, जय कच्छ, जय जय गरवी गुजरात!” और कहा कि गुजरात का विकास ही भारत माता की सच्ची सेवा है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Share this story