मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की कमान मिलने की खबर से बर्दवान में उत्साह

WhatsApp Channel Join Now
मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की कमान मिलने की खबर से बर्दवान में उत्साह


पूर्व बर्दवान, 8 अगस्त (हि.स.)। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की कमान संभालने की खबर से पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में खासा उत्साह है। दरअसल, मोहम्मद यूनुस की ससुराल बर्दवान में है।

स्थानीय निवासी अशफाक हुसैन की बड़ी बहन मोहम्मद यूनुस की पत्नी हैं। अशफाक हुसैन का घर बर्दवान शहर के रानीगंज बाजार के पास लश्करदिघी इलाके में है। अशफाक ने कहा, मेरा मानना है कि अगर हमारे बहनोई मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वहां शांति लौटेगी। उन्होंने बताया कि वे हर साल पूरे परिवार के साथ दीदी से मिलने बांग्लादेश जाते हैं। वे मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाने के फैसले से बहुत खुश हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप / गंगा / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story