संदेशखाली मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता

संदेशखाली मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता
WhatsApp Channel Join Now
संदेशखाली मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई चिंता


कोलकाता, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के हालात पर चिंता व्यक्त की है। सोमवार को वह उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली में जमीनी हालात का जायजा लेने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।

इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ितों से मिलने संदेशखाली जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि पीड़ित आकर मुझसे बात करें, राष्ट्रीय महिला आयोग उनके साथ है।

रेखा शर्मा ने कहा कि वे कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। उनका कहना है कि कई बातें सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस उन्हें दबा रही है। उनका कहना है कि `मैंने सुना है कि पीड़ितों के दस रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपित शेख शाहजहां को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।' रेखा शर्मा ने कहा कि वे डीएम और एसपी से नहीं मिल पा रही हैं। राज्य सरकार उन्हें प्रशासन से मिलने नहीं दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story