दक्षिणी राज्यों की पहली शहरी विकास बैठक में मनोहर लाल ने की योजनाओं की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
दक्षिणी राज्यों की पहली शहरी विकास बैठक में मनोहर लाल ने की योजनाओं की समीक्षा


बेंगलुरु, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को यहां दक्षिणी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्रियों की पहली क्षेत्रीय बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेट्रो परियोजनाओं और पीएम ई-बस सेवा योजना की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही शहरी विकास से जुड़ी चुनौतियों, अवसरों और सुधारात्मक कदमों पर भी चर्चा की।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय अनुसार, बैठक दो चरणों में हुई। पहले चरण में बेंगलुरु की शहरी प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई, जबकि दूसरे चरण में केंद्र की विभिन्न योजनाओं और हस्तक्षेपों की समीक्षा की गई। मंत्री मनोहर लाल ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए राज्यों से ठोस सुझाव मांगे और सुधारात्मक उपायों पर जोर दिया।

राज्य मंत्रियों ने मंत्रालय की इस पहल की सराहना की और कहा कि क्षेत्रीय संवाद से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। मंत्रालय ने बताया कि इस तरह की क्षेत्रीय बैठकें देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित की जाएंगी, ताकि साझा प्राथमिकताओं की पहचान कर सुधारों को गति दी जा सके।

सभी राज्यों को आगामी राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, जो 8–9 नवंबर को यशोभूमि, नई दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय बैठकों के निष्कर्षों और सीखों को साझा कर “विकसित भारत 2047” के तहत शहरी विकास का सामूहिक रोडमैप तैयार किया जाएगा।

बैठक में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं बेंगलुरु सिटी विकास मंत्री डीके शिवकुमार, शहरी विकास मंत्री सुरेशा बीएस, नगरपालिका प्रशासन मंत्री रहीम खान, केरल के स्थानीय स्वशासन मंत्री एमबी राजेश तथा पुडुचेरी के आवास मंत्री पीआरएन तिरुमुरुगन सहित सभी सहभागी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story