लाल, गुलाबी, पीला…किस रंग के गुलाब का क्या होता है मतलब और किसे देना है सही?
वैलेंटाइन वीक को लेकर लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। प्यार करने वाले हर साल 7 फरवरी रोज डे से लेकर 14 फरवरी वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करते हैं। इस दौरान लोग गिफ्ट से लेकर गुलाब के फूलों से एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं। लाल गुलाब दिमाग में आते ही हर किसी को अपने लव पार्टनर की याद आती है, लेकिन क्या आपको पता है कि सफेद, पीला, गुलाबी…हर रंग के गुलाब का अपना एक अलग मतलब होता है और आप इस तरह से वैलेंटाइन डे पर न सिर्फ लव पार्टनर को बल्कि किसी और को भी गुलाब देकर अपने मन की भावनाओं को जता सकते हैं।
वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे, प्रपोज डे और वैलेंटाइन डे ये तीन दिन ऐसे होते हैं जब लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर दिल की बात कहते हैं। लाल गुलाब का मतलब तो ज्यादातर लोगों को पता होगा, लेकिन क्या आपको पीले, सफेद, गुलाबी जैसे रंगों के गुलाब का मतलब पता है। इस वैलेंटाइन अगर आप लव पार्टनर के अलावा अपने बेस्ट फ्रेंड या किसी नए शख्स के सामने अपने मन की बात रखना चाहते हैं और तो गुलाब ले जाने से पहले जान लीजिए कि किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है।
लाल गुलाब दिखाता है प्यार
ये तो सभी को पता है कि लाल गुलाब प्यार और रोमांटिक भावनाओं को दर्शाने के लिए दिया जाता है.तो अगर लव पार्टनर को गुलाब देना है या फिर किसी के लिए आपके दिल में प्यार भरी फीलिंग्स हैं और प्रपोज करना है तो लाल गुलाब लेकर जाना चाहिए।
पीला गुलाब है दोस्ती की शुरुआत
इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप किसी के साथ दोस्ती की शुरुआत करना चाहते हैं तो पीला गुलाब इसके लिए बेस्ट रहता है। किसी भी रिश्ते में नई शुरुआत के लिए भी पीला गुलाब सही रहता है।
गुलाबी गुलाब
लाल के अलावा गुलाबी गुलाब आकर्षण, खुशी, कृतज्ञता को दिखाता है। अगर आप किसी को यह बताना चाहते हैं कि आप उन्हें पाकर कितने खुश है और उनका रिश्ता आपके लिए कितना जरूरी है तो गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं। गुलाबी गुलाब आप भाई-बहन, दोस्त, टीचर्स, माता-पिता आदि को दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन कह नहीं पा रहे तो उन्हें गुलाबी रंग के गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं।
सफेद गुलाब
वैसे तो ज्यादातर लोग सफेद रंग का गुलाब देना अवॉइड करते हैं लेकिन आपको बता दें कि ये शांति, प्योरिटी को दिखाता है और सामने वाले के लिए प्रति आपके प्योर फीलिंग्स को शेयर करने के लिए सफेद गुलाब दिया जा सकता है। वहीं सफेद गुलाब का यूज ज्यादातर माफी मांगने के लिए भी किया जाता है। सफेद रंग का गुलाब शांति, प्योरिटी को दिखाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।