चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड पंजीकरण, 22 दिन में ही 22 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड पंजीकरण, 22 दिन में ही 22 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड पंजीकरण, 22 दिन में ही 22 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा


-चारधाम यात्रा के प्रति लोगों का बढ़ रहा रुझान

-बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा

देहरादून, 07 मई (हि.स.)। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंजीकरण ने नया रिकॉर्ड बनाया है और महज 22 दिनों में ही यह आंकड़ा 22 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या बहुत अधिक है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे में लगातार पंजीकरण की रफ्तार बढ़ती जा रही है।

वैसे इस बार पर्यटन विभाग और सरकार ने चारधाम यात्रा में नए रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद जताई है। पिछली बार 56 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी। रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण से साफ है कि चारधाम यात्रा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। सरकार के लिए यह एक चुनौती है कि वह इतनी बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। तीर्थयात्रियों की उत्साह को देखते हुए सरकार ने विशेष प्रबंध शुरू कर दिए हैं। शासन-प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि शुरुआती 15 दिनों तक किसी भी राज्य से वीआईपी मूवमेंट न हो, इसके लिए सभी राज्यों से अनुरोध किया गया है। साथ ही यात्रा प्रबंधन के लिए चारों धामों में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा।

अब तक कुल 2140505 पंजीकरण, श्रीकेदारनाथ के लिए सबसे अधिक

बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा। ऐसे में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से ही शुरू हो गया था। श्रीकेदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं। मंगलवार शाम तक कुल 2140505 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 335413, गंगोत्री के लिए 381267, श्रीकेदारनाथ धाम के लिए 741120, श्रीबद्रीनाथ धाम के लिए 638725 तो हेमकुंड साहिब के लिए 43980 यात्री पंजीकरण कराए हैं।

ऐसे करें चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट, ऐप, टोल फ्री नंबर और वाट्सएप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। पिछली बार की तरह इस बार किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान नहीं रखा गया है। श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं। तीर्थयात्री व्हाट्सएप नंबर 91-8394833833 के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नंबर 0135 1364 से भी पंजीकरण करा सकते हैं।

गलत जानकारी देने पर रद्द हो जाएगा पंजीकरण

तीर्थयात्री touristcareuttarakhand ऐप से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लैडलाइन नंबरों 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627 से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। touristcare.uttarakhand@gmail.com पर मेल भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। अगर श्रद्धालु पंजीकरण के दौरान गलत जानकारी देते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story