शर्त के साथ 2024 में भाजपा की मदद करने को तैयार : मौलाना तौकीर रज़ा
बरेली, 16 नवम्बर(हि.स.)। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा ने गुरुवार को शरीफ की दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुबारकवाद दिया है।
इस मौके पर तौकीर रज़ा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े हैं। लोकसभा चुनाव-2024 में वह भाजपा को जिताने में मदद भी करेंगे, लेकिन एक शर्त के साथ। प्रधानमंत्री मोदी घोषित करें कि इजरायल के बजाय वह फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत सरकार की ओर से फिलिस्तीन को मदद पहुंचायी गई है। भारत की इस पहल को लेकर मुस्लिम समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहा है।
तौकीर रज़ा ने कहा कि वो कल यानी जुमें के दिन सामूहिक प्रार्थना करने जा रहे हैं, जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पहले यह सभा इस्लामिया ग्राउंड में होनी थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी और अब यह सभा नौमहला मस्जिद में होगी। वहीं इस्लामिया ग्राउंड की परमिशन नहीं मिलने पर तौकीर राजा ने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रशासन नहीं चाहता कि हिंदू मुस्लिम एक साथ प्रार्थना करें, मिलकर बैठे। प्रशासन को ऐसा होने में सांप्रदायिक खतरा नजर आता है। जिस वजह से प्रशासन ने इस्लामिया ग्राउंड की जगह नौमहला मस्जिद को चुना है ताकि मस्जिद का नाम सुनकर हिंदू प्रार्थना सभा में ना आए।
तौकीर रज़ा ने कहा कि बहुत सारे हिंदू समाज के लोग ऐसे हैं जो शांति चाहते हैं और उसी को लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में यह सामूहिक प्रार्थना रखी गई है। इसमें फिलिस्तीन के लिए दुआ की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा फिलीस्तीन को मदद पहुंचायी गई है। जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा इजरायल से कोई संबंध नहीं रखती है, इजरायल को देश मानने से इंकार कर देती है और इजरायल से अपने एंबेसडर वापस बुला लेती है तो हम भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं, और आने वाले 2024 के चुनाव में भी हम भाजपा की मदद करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा के अमेरिका समेत सभी मुल्कों में इजराइल के इस जुल्म के खिलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सऊदी अरब ने फिलिस्तीन में जुल्म पर ठीक किरदार अदा नहीं किया। दुनिया के मुसलमानों को सऊदी के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए। मौलाना ने कहा के नौमहला मस्जिद में बाद नमाज़ ए जुमा 2.30 पर दुआ होगी, जो लोग फिलिस्तीन में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।