एग्जिट पोल के नतीजे को बीआरएस ने बताया बकवास, कहा- तीन दिसंबर को आएंगे असली नतीजे

एग्जिट पोल के नतीजे को बीआरएस ने बताया बकवास, कहा- तीन दिसंबर को आएंगे असली नतीजे
WhatsApp Channel Join Now
एग्जिट पोल के नतीजे को बीआरएस ने बताया बकवास, कहा- तीन दिसंबर को आएंगे असली नतीजे


नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय अब समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार शाम पांच बजे तक राज्य में 63.94 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी। चुनाव के लिए वोटिंग का वक्त समाप्त होते ही टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल आने शुरू हो गए। एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई गई है। इस एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटीआर राव ने इसे बकवास बताया।

बीआरएस नेता केटीआर राव ने कहा कि यह अतार्किक एग्जिट पोल है। कई मतदान केन्द्रों पर लोग अभी भी मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का 5:30 बजे एग्जिट पोल की अनुमति देना हास्यास्पद है, जब लोग रात 9 बजे तक वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं। यह बहुत हास्यास्पद है। उन्होंने बीआरएस कार्यकर्ता को कहा कि इस एग्जिट पोल पर विश्वास न करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story