डॉ. कृष्ण गोपाल ने किया राष्ट्रधर्म पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण
लखनऊ, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने शनिवार को विशाल खंड गोमती नगर स्थित सीएमएस के सभागार में राष्ट्रधर्म मासिक पत्रिका के विशेषांक 'राष्ट्रोन्मुख विकास' का लोकार्पण किया।
भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ. कृष्ण गोपाल के साथ राष्ट्रधर्म के सम्पादक ओमप्रकाश पांडेय और निदेशक सर्वेश चंद्र द्विवेदी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित ने की। ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि देश में जो परिवर्तन हुए हैं उनका विशेषांक में उल्लेख किया गया है।
कार्यक्रम में संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, सह क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, कुटुम्ब प्रबोधन के क्षेत्र प्रमुख ओमपाल सिंह, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, सीमा जागरण मंच के संगठन मंत्री अशोक केडिया, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनंदन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।