सिरो-मालाबार चर्च प्रमुख आर्कबिशप राफेल थट्टिल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

सिरो-मालाबार चर्च प्रमुख आर्कबिशप राफेल थट्टिल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
सिरो-मालाबार चर्च प्रमुख आर्कबिशप राफेल थट्टिल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात


नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख आर्कबिशप आर्कबिशप राफेल थट्टिल ने मुलाकात की।

पिछले माह ही केरल स्थित सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च धर्मसभा ने तेलंगाना के शमशाबाद सूबा से बिशप राफेल थट्टिल को चर्च का नया प्रमुख चुना था। केरल स्थित चर्च में 65 बिशप हैं, जिनमें एमेरिटि बिशप भी शामिल हैं।

सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च केरल की सबसे प्रभावशाली चर्च है। यह पोप और विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च के साथ पूर्ण एकता में एक सुई यूरिस (स्वायत्त) विशेष चर्च है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story