(अपडेट) उप्र के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, 5 की मौत, 8 जख्मी

WhatsApp Channel Join Now


(अपडेट) उप्र के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, 5 की मौत, 8 जख्मी


(अपडेट) उप्र के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, 5 की मौत, 8 जख्मी


लखीमपुर-खीरी, 26 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को रोडवेज बस और यात्रियों से भरी मैजिक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक पीलीभीत-बस्ती हाई-वे पर दोपहर करीब डेढ़ बजे लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही मैजिक की सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बस सड़क के नीचे चली गई। हादसे में मैजिक में सवार मोनिस पुत्र अच्छन बेग निवासी बिरूआई थाना ईसानगर, अमन (7) पुत्र जितेन्द्र निवासी जसवंत नगर थाना खमरिया, रिजवान (30) पुत्र सुभान निवासी सिसैया थाना धौरहरा, बुद्धराम पुत्र रामधन निवासी राजापुर बनकटवा थाना मोतीपुर जिला बइराइच और 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। इस हादसे में संदीप, आकाश, रमेश, अभिनन्दन, शशिकला, पंकज, शत्रोहन और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/ दीपक/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story