सिलिसेरह झील और कोपरा जलशय रामसर स्थलों की सूची में शामिल
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)।
राजस्थान के अलवर स्थित सिलिसेरह झील और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास स्थित कोपरा जलशय अब रामसर स्थलों की सूची में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही अब रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।शुक्रवार को एक्स पर जानकारी साझा करते हुए केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन, जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलवर स्थित सिलिसेरह झील और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास स्थित कोपरा जलशय को रामस्थल घोषित किया गया है। यह हमारी समृद्ध जैव विविधता, जल संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन तथा जलवायु सुरक्षा और सतत आजीविका सुनिश्चित करने के हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इससे भारत में रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है - जो 2014 में 26 थी।भूपेन्द्र यादव ने अलवर के लोगों, विशेषकर सिलिसेरह के आसपास रहने वाले लोगों को बधाई दी। सिलिसेरह झील को यह वैश्विक मान्यता मिलने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत जैव विविधता और अमृत धरोहर संरक्षण के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और हम 100 के लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने
राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के लोगों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

