बंगाल में पहली बार रामनवमी पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
कोलकाता, 16 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसा होगा जब बुधवार को रामनवमी के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मार्च में ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी थी।
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के इस फैसले को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है। अमूमन मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों को झेलने वाली ममता बनर्जी का यह फैसला सोच-समझ कर लिया गया माना जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा का त्योहार बहुत बड़े स्तर में मनाया जाता है। इसके अलावा कई अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक छुट्टी रहती है, मगर रामनवमी पर न तो कभी छुट्टी होती थी और न ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलती थी लेकिन इस बार पहली बार छुट्टियां रहेगी। हालांकि शोभायात्रा को इस बार भी राज्य सरकार की ओर से बहुत जगह अनुमति नहीं मिली है। हावड़ा में तो महज 200 लोगों की शोभायात्रा को निकालने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।