बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर किए टिप्पणी पर जताया खेद

बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर किए टिप्पणी पर जताया खेद
WhatsApp Channel Join Now
बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर किए टिप्पणी पर जताया खेद


नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर खेद प्रकट किया है।

सूत्रों का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को संसदीय समिति के सामने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उनकी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया था। ऐसे में वह भी अपने बयान पर खेद प्रकट करते हैं।

उल्लेखनीय है बीते संसद सत्र में बिधूड़ी ने सदन में सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसको लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर था। सांसद दानिश अली भी बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। उन्होंने आज भी संसद भवन में बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story