संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर नरेन्द्र मोदी की छवि धूमिल करना चाहता है इंडी गठबंधन: रामदास अठावले
नई दिल्ली, 8 मई (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय औऱ अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय संविधान को सर्वोच्च सम्मान देते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी केन्द्र सरकार पर देश में आरक्षण हटाए जाने के भ्रामक दुष्प्रचार में लगे हुए हैं, जिसके खिलाफ पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
रामदास अठावले ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित इंडी गठबंधन के नेता जनसभाओं में अपने भाषणों में देश के संविधान पर खतरा बता रहे हैं। विपक्षी दलों द्वारा नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा 400 सीटें जीत कर संविधान बदलना चाहती है। इस तरह गलत और झूठी बातें फैलाई जा रही है।
रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर कहा कि यह कहना सही नहीं है कि दक्षिण के लोग अफ़्रीकी और पूर्वोत्तर के लोग चीन के लोगों जैसे दिखते हैं। कांग्रेस पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।