रामलिंगम हत्या मामले में एनआईए ने तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में चलाया तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
रामलिंगम हत्या मामले में एनआईए ने तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में चलाया तलाशी अभियान


नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रामलिंगम हत्या मामले में गुरुवार काे तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। यह जानकारी एनआईए ने दी।

रामलिंगम ने कथित तौर पर हिंदुओं को इस्लाम में परिवर्तित करने में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के दावाह कार्य का विरोध किया था। जिसके बाद 2019 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

पाट्टाली मक्कल काॅची (पीएमके) के पदाधिकारी 42 वर्षीय रामलिंगम घर वापस जा रहे थे तभी उन पर हमला कर उनका हाथ काट दिया गया था। गंभीर रूप से घायल रामलिंगम को कुंभकोणम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने रामलिंगम को शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय अत्यधिक खून बहने के कारण रामलिंगम की मृत्यु हो गई थी।

बताया जाता है कि रामलिंगम ने धर्मांतरण का विरोध किया था, जिससे कुछ कट्टरपंथी धार्मिक संगठन उनसे परेशान हो गए थे। इसी को लेकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उस समय रामलिंगम की हत्या मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कुछ लोग फरार बताए जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story