राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आडवाणी और जोशी को मिला निमंत्रण
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से इस संबंध में एक वक्तव्य और फोटो साझा की गई है।
तस्वीर में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार हैं। वे लाल कृष्ण आडवाणी को निमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
विहिप ने कहा, “राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी और आदरणीय डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि ऐसे समाचार आ रहे थे कि दोनों नेताओं को स्वास्थ्य कारणों के चलते प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने की सलाह दी गई है। हालांकि विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस तरह के समाचारों का खंडन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।