राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास उपचार के बाद अयोध्या पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास उपचार के बाद अयोध्या पहुंचे


अयोध्या, 11 सितंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी महंत नृत्यगोपाल दास महाराज बुधवार को अयोध्या अपने मंदिर पहुंचे। आज

मेदांता हॉस्पिटल से चिक्तिसीय परामर्श के उपरांत चार दिनो पश्चात डॉक्टरों की टीम ने छुट्टी दे दी।

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को बीते रविवार को भूख और पेशाब में आई दिक्कतों के कारण लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था।

तीन दिन चले स्वास्थ्य परिक्षण और बेहतर चिकित्सा प्राप्त होने के उपरांत स्वास्थ्य सुधार देखते हुये आज दोपहर उन्हें अवकाश दे दिया गया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि देश भर में महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भक्तों और संत महंतों ने व्यापक प्रार्थनाएं की हैं, जिसका परिणाम लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार के रूप में दिखा। आज दोपहर वह शिष्यों संत कृपालु रामदास पंजाबी बाबा, संत जानकी दास के साथ अपने निजवाहन से रवाना हुए हैं, जो सांयकाल तक अपने आश्रम मणिराम दास छावनी पहुंच जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story