राममंदिर उद्घाटन दिवस पर कलकत्ता में महुआ-मेधा पाटेकर निकालेंगी जुलूस, अमर्त्य सेन ने किया समर्थन
कोलकाता, 19 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है। उसी दिन कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा, मेधा पाटेकर समेत अन्य बुद्धिजीवी जुलूस निकालेंगे। इस कार्यक्रम को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का समर्थन मिला है।
लोकसभा चुनाव से पहले देश के सियासी गलियारों में भी राममंदिर मुद्दे को लेकर सरगर्मी है। राममंदिर पर हो रही राजनीति के विरोध में 22 जनवरी को जुलूस निकालने की तैयारी है। वेलिंगटन स्क्वायर से नेताजी इंडोर स्टेडियम तक यह जुलूस निकाला जाएगा। आयोजन से जुड़े एक नेता ने बताया कि राममंदिर को लेकर हो रही राजनीति के खिलाफ इस जुलूस में बात होगी। इस दौरान होने वाले संबोधन में सांप्रदायिक एकता की बात की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।