Raksha Bandhan 2024: राखी बांधने से पहले बहनें जरूर करें ये काम, भाई के जीवन से पैसों की तंगी होगी दूर

m
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसकी सुख-समृद्धि व लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई भी बहन का जीवनभर साथ निभाने और रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि रक्षाबंधन के दिन बहनें कुछ विशेष उपाय अपना लें तो भाई के जीवन से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। 

m

रक्षाबंधन के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने से पहले बहन को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। थाली में राखी रखकर पहले गणेश जी को अर्पित करें और फिर भाई की कलाई पर वह राखी बांधें। ऐसा करने से गणेश जी कृपा हमेशा भाई पर बनी रहेगी। 

अगर आप धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है तो बहन एक लाल कपड़े में रोली, अक्षत और एक सिक्का बांधकर अपने भाई को आशीर्वाद के रूप में दे। इसके बाद वह पोटली भाई अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से भाई की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और तरक्की मिलेगी। 

m

इसके अलावा रक्षाबंधन के बाद बहन पंचमेवा की खीर बनाएं और फिर कुंवारी कन्या को खीर खिलाए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय भाई और बहन दोनों के घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा। साथ ही भाई-बहन के रिश्ते में मिठास आएगी। 

ध्यान रखें कि भाई को राखी बांधने तक बहनों को व्रत रखना चाहिए। सबसे पहले भगवान को और फिर भाई को राखी बांधें। इसके बाद अपना व्रत खोलें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story