असम में परिवहन नेटवर्क पर 3 लाख करोड़ के निवेश की योजनाः गडकरी

WhatsApp Channel Join Now
असम में परिवहन नेटवर्क पर 3 लाख करोड़ के निवेश की योजनाः गडकरी


नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार असम में राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं पर शिद्दत के साथ काम कर रही है। सरकार असम में तीन लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। गुवाहाटी की रिंग रोड दिसंबर, 2027 तक पूरी हो जाएगी। इसके निर्माण पर 5,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राज्य में परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए सड़कें, पुल और सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। उनके मंत्रालय के पास सड़क परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये सारी सड़कें बनाने के बाद हम असम के राष्ट्रीय राजमार्ग को अमेरिका के बराबर बना देंगे।

उन्होंने कहा कि रिंग रोड के अलावा सरकार ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे डिब्रूगढ़ में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से एक सुरंग बना रही है, जिसे मंजूरी मिलने की प्रक्रिया चल रही है। असम में हाइवे नेटवर्क से पूरा परिदृश्य बदल जाएगा। इससे राज्य में जहां निवेश आएगा, वहीं रोजगार सृजन और समृद्धि भी बढ़ेगी। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर एलिवेटेड राजमार्ग के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने भी गडकरी से अनुरोध किया कि उनका जन्म हरियाणा के तिथाना गांव में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की, इसलिए इस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने पर विचार करें। इससे दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा। सभापति के इस अनुरोध पर भी गडकरी ने अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

सदन में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा गुलबर्गा-बेंगलुरु के बीच कनेक्टिविटी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से कर्नाटक में बहुत काम किया है। गडकरी ने खरगे को आश्वस्त किया कि वे उन्हें कर्नाटक में किए जाने वाले कामों की सूची उपलब्ध कराएं तो वे इस पर गौर करेंगे। हालांकि, कर्नाटक में भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में समस्या रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story

News Hub