राज्यसभा के सभापति ने उपसभापति के पैनल का पुनर्गठन किया
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को उपसभापति के पैनल का पुनर्गठन किया। पैनल में 50 प्रतिशत महिला सांसद हैं।
आठ सदस्यीय पैनल में अब चार महिला सदस्य हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रमीलाबेन बेचारभाई बारा, सीमा द्विवेदी, कांग्रेस सांसद डॉ. अमी याज्ञनिक और टीएमसी की मौसम नूर का नाम शामिल है।
इसके अलावा उपसभापति पैनल में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कनकमेदला रवीन्द्र कुमार, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रो मनोज कुमार झा और भाजपा के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीपी वत्स हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।