वित्त वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय पूर्ण टीकाकरण कवरेज 93.5 प्रतिशत : सरकार
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के स्रोत के आधार पर राज्यसभा को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय पूर्ण टीकाकरण कवरेज 93.5 प्रतिशत था। इस दौरान पूर्ण टीकाकरण कवरेज के मामले में लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर शीर्ष पर हैं। इसके बाद तेलंगाना और दिल्ली का स्थान है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय पूर्ण टीकाकरण कवरेज 93.5 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दो वर्ष की आयु तक के सभी पात्र बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार टीके लगाए जाते हैं।
लक्षद्वीप (108.79 प्रतिशत) और जम्मू-कश्मीर (108.66 प्रतिशत) के बाद तेलंगाना (106.13 प्रतिशत), दिल्ली (105.03 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (101.26 प्रतिशत), मिजोरम (101.10 प्रतिशत) और महाराष्ट्र (101.04 प्रतिशत) का स्थान है। इस अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में टीकाकरण कवरेज 95 प्रतिशत से अधिक था।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।