सुरक्षा और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सदन में अनुकरणीय आचरण प्रदर्शित करेंः सभापति

WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षा और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सदन में अनुकरणीय आचरण प्रदर्शित करेंः सभापति


विधेयक के आसपास करें चर्चा- लोकसभा अध्यक्ष बिरला

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सदस्यों से आग्रह किया कि सुरक्षा और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सदन में अनुकरणीय आचरण प्रदर्शित करें। सभापति का बयान विपक्षी सदस्यों के विदेश मंत्री के वक्तव्य के बाद प्रश्न पूछे जाने की मांग ठुकराए जाने पर किए गए बहिर्गमन के बाद आया।

सभापति ने कहा कि वे बार-बार सदस्यों से कहते आये हैं कि पूरा देश हमें देख रहा है। हर बार अशोभनीय आचरण पर वे सदस्यों से इस बात का आग्रह करते हैं। उनका मकसद केवल सदस्यों की गरिमा को बहाल रखना है। वे चाहते हैं कि सदस्य नियमों पर विश्वास रखते हुए सदन की कार्यवाही में योगदान दें।

राज्यसभा में आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन और भारत के संबंधों पर एक वक्तव्य दिया। कल उन्होंने यही वक्तव्य लोकसभा में दिया था। वक्तव्य के बाद विपक्ष की ओर से प्रश्न पूछे जाने की मांग की गई, जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने ठुकरा दिया।

सभापति ने कहा कि सदन की नियमावली के अनुसार किसी विषय पर किसी मंत्री के सदन में दिए गए बयान पर प्रश्नोत्तर नहीं होता। इसके बावजूद भी विपक्षी दल के नेता अपनी मांग पर रेडी रहे और बाद में सदन से बाहर गमन किया।

दूसरी ओर आज लोकसभा में भी अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को विधेयक पर चर्चा के दौरान मर्यादित चर्चा करने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने कहा कि विधेयक पर चर्चा के दौरान उससे जुड़े मुद्दों पर ही बोलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सदस्यों से विधेयक को पढ़ने उसपर होने वाली ब्रीफिंग को सुनने और फिर संसद में उसके आप-पास बातीच रखें। संसद की गरिमा बनाए रखें। वरिष्ठ सांसद भी आरोप-प्रत्यारोप में लग जाते हैं तो नए लोग क्या सीखेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story