रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम आएंगे

WhatsApp Channel Join Now
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम आएंगे


गंगटोक, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (शुक्रवार) दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम आ रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री गंगटोक में होने वाले आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसी तरह 'प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे और शस्त्र पूजा में भी भाग लेंगे।

यह जानकारी देते हुए यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अक्टूबर को सिक्किम आएंगे और 12 अक्टूबर को लौटेंगे। इस मौके पर भारतीय सेना गंगटोक में एक ऐतिहासिक आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रही है। सम्मेलन में रक्षा मंत्री और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों को संबोधित करना, रक्षा तैयारियों पर चर्चा करना और तेजी से विकसित हो रहे सुरक्षा माहौल में परिचालन तत्परता को बढ़ाना है। वरिष्ठ अधिकारियों का यह जमघट भारतीय सेना की अपनी परिचालन क्षमताओं को मजबूत करते हुए समकालीन चुनौतियों से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को 'प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। यह स्मारक उन 22 बहादुर सैनिकों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने 3-4 अक्टूबर, 2023 को सिक्किम में आई विनाशकारी तीस्ता बाढ़ में अपनी जान गंवा दी थी। बारदांग में बना यह स्मारक कर्तव्य के दौरान सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का एक प्रमाण है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

इसी तरह 12 अक्टूबर को रक्षा मंत्री पारंपरिक शस्त्र पूजा में हिस्सा लेंगे। इस समारोह के तहत कलश पूजा और वाहन पूजा भी संपन्न की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story