फिल्मकार राजकुमार हिरानी आज राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान से होंगे अलंकृत

WhatsApp Channel Join Now
फिल्मकार राजकुमार हिरानी आज राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान से होंगे अलंकृत


- किशोरदा की 37वीं पुण्‍यतिथि पर खंडवा में अलंकरण समारोह व संगीत संध्या

खंडवा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। महान गायक और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की आज (रविवार) 37वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्‍य प्रदेश शासन संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्‍या का आयोजन किया जा रहा है। खंडवा के पुलिस ग्राउण्‍ड में शाम 7 बजे से होने वाले इस समारोह में प्रसिद्ध पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी को राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान अलंकृत किया जाएगा।

संस्‍कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि अलंकरण समारोह में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य और संस्‍कृति, पर्यटन, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न होगा। अलंकरण समारोह के बाद संगीत संध्‍या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायक नीरज श्रीधर गीतों की प्रस्‍तुति देंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्‍या में संगीतप्रेमी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

गौरतलब है कि फिल्मकार राजकुमार हिरानी को प्रमुख रूप से मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006) और थ्री इडीयट्स (2009) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। मप्र शासन, संस्कृति विभाग द्वारा उन्हें पटकथा लेखन के लिए वर्ष 2023 का राष्ट्रीय किशोर सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा, वहीदा रहमान जैसे मशहूर सेलिब्रिटी को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story