पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों के संबंध में व्यक्त की सुरक्षा चिंताएं
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की ओर से भारतीय छात्रों को वहां पढ़ने के निमंत्रण देने पर अमेरिका में विश्वविद्यालयों के संबंध में सुरक्षा चिंताएं व्यक्त कीं।
एक्स पर भाजपा नेता ने लिखा कि अमेरिका भारतीय युवाओं को अमेरिका में अध्ययन करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। वे स्वयं वहां से पढ़े हैं और मानते हैं कि वहां उत्कृष्ट विश्वविद्यालय हैं। लेकिन हाल के समय में अमेरिकी विश्वविद्यालय परिसरों में लक्षित हिंसा और धमकी की घटनाएं हुई हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी विश्वविद्यालय अब पहले की तरह पढ़ाई के लिए सुरक्षित नहीं रहे हैं। इसी के चलते कई भारतीय अभिभावकों को अपने बच्चों को भारत वापस बुलाना पड़ा है। फेयर आयोजित करना ठीक है, लेकिन परिसर की सुरक्षा के बारे में भी पारदर्शी जानकारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने अमेरिकी राजदूत के एक्स पोस्ट पर टिप्पणी की। इसमें उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों काे देश भर में आयोजित होने वाले एजूकेशन फेयर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि यह फेयर 80 से अधिक अमेरिकी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और प्रवेश, छात्रवृत्ति और बहुत कुछ के बारे में जानने का मौका है। अमेरिका में पढ़ाई के अपने सपने को साकार करने के लिए अभी पंजीकरण करें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।