ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश वर्मा ने संभाला सीएक्यूएम के अध्यक्ष का पद

WhatsApp Channel Join Now
ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश वर्मा ने संभाला सीएक्यूएम के अध्यक्ष का पद


नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), ओडिशा कैडर के 1987 बैच के अधिकारी राजेश वर्मा ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के नए पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। राजेश वर्मा को तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है। 31 अगस्त 2024 को राजेश वर्मा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव के पद से सेवानिवृत्ति हुए हैं।

राजेश वर्मा काे राष्ट्रपति सचिवालय सहित केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है। वे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी), नई दिल्ली, शिक्षा, इस्पात और खान, कृषि और ऊर्जा विभाग में कई महत्वपूर्व जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story