मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर है भारतः राजीव चंद्रशेखर

मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर है भारतः राजीव चंद्रशेखर
WhatsApp Channel Join Now
मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर है भारतः राजीव चंद्रशेखर


नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गई। पिछली सरकार में यह दर 5.3 प्रतिशत रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारे देश में जबर्दस्त संरचनात्मक स्थाई परिवर्तन देखे गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तनों में से एक है प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति, अभूतपूर्व पैमाने पर परिवर्तन और कार्यान्वयन की उनकी क्षमता और गहराई से उन समस्याओं को हल करना जो दशकों से अनसुलझी थीं।

चंद्रशेखर ने कहा कि आज अगर देश की अर्थव्यवस्था की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्था से निकाल कर शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में पहुंचाया है। अब देश विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

चंद्रशेखर ने कहा कि महंगाई की बात करें तो उसमें भी मौजूदा सरकार ने बहुत काम किया है। यूपीए सरकार में महंगाई दर 9.4 प्रतिशत था लेकिन आज महंगाई दर 5.1 प्रतिशत है। अंतर सभी के सामने हैं। हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story