राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दाैरान जवान की माैत
![राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दाैरान जवान की माैत](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/eb39be9631689e0a5ab0a1786362f68e.jpg)
बीकानेर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर के समीपवर्ती महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दाैरान एक हादसे में जवान की माैत हाे गयी।
जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, आर्मी की आर्टिलरी 199 मीडियम रेजिमेंट में हवलदार चंद्र प्रकाश पटेल (31) निवासी नारायनपुर, जमुआ बाजार कछुवा, मिर्जापुर (यूपी) 15 दिसंबर को तोप को टोइंग वाहन पर अटैच कर रहे थे। इस दौरान तोप फिसल गई और दोनों के बीच में चंद्र प्रकाश फंस गए। गंभीर हालत में उनको सूरतगढ़ आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंद्र प्रकाश पटेल 13 साल से सेना में थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन साल का बेटा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव