राजस्थान के किसान रामू लाल ने परिवार समेत उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के किसान रामू लाल ने परिवार समेत उपराष्ट्रपति से की मुलाकात


राजस्थान के किसान रामू लाल ने परिवार समेत उपराष्ट्रपति से की मुलाकात


जयपुर, 01 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बुधवार को दिल्ली में दूदू से आए किसानों और श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दल में किसान रामू लाल भामू और उनका परिवार शामिल था। भामू ने दूदू में उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान अपनी 14 बीघा जमीन हेलीपैड निर्माण के लिए दी थी।

उपराष्ट्रपति विगत 23 सितंबर को दूदू गये थे, जहां उन्होंने संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली चौरु धाम के दर्शन किये थे। इस उस अवसर पर धनखड़ ने कहा था कि वे यहां आकर अभिभूत हैं। समाज में भगतजी का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वे यहां से ऊर्जावान होकर जा रहे हैं।

बुधवार को रामू लाल भामू अपने परिवार और श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली गए, जहां उन्होंने संसद भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।

इस अवसर पर रामू लाल के परिवार के साथ श्री धन्ना भगत ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण डूडी, सचिव हनुमान गठाला, प्रधान प्रेम देवी चौधरी, सरपंच हरबख्श चौधरी और एएसपी मोटाराम बेनीवाल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story