राजस्थान विस चुनावः कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की छठी सूची, हवा महल से मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विस चुनावः कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की छठी सूची, हवा महल से मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा


जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार देर रात उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के अनुसार जयपुर के हवा महल से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर जयपुर के जिला अध्यक्ष आरआर तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आमेर से प्रशांत शर्मा, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल को टिकट मिला है।

उल्लेखनीय है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के लिए कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। छठी लिस्ट में शामिल 23 नामों के साथ ही कांग्रेस ने 179 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story