कांग्रेस पार्टी की कमियों को दूर कर मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : रंधावा

कांग्रेस पार्टी की कमियों को दूर कर मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : रंधावा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस पार्टी की कमियों को दूर कर मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : रंधावा


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्य के चुनावी नतीजों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति तय की गई।

रंधावा ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम अपनी कमियों की पहचान कर उसे दूर करेंगे। हम आने वाला लोकसभा चुनाव एकजुट होकर मजबूती से लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम) में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में सरकार बनाने में सफल हुई है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने में जुटी है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम की दिल्ली में समीक्षा हुई। सूत्रों का कहना है कि आज राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश और मिजोरम के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ आलाकमान ने बैठक की है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story